World changes day by day!

Sunday, March 20, 2011

होली संदेश

No comments
होली रंगों का त्योहार है हम होली खेलते हैं रंगभरे जीवन का आनंद लेने के लिए हम एक दुसरे को रंग लगा कर अपनी खुसी को जाहिर करते है होली होलिकादहन् से शुरु हुआ था जब पहलाद को जलाया जरा रहा था पर उसमे खुद होलिका जल गयी और भक्त पहला को कुछ नहीं हुआ हम उसकी को देख के ये पर्व मानते है। 
आज सब को मेरी तरफ से होली के इस मौके पर सुभकामनाये हम सभी के जीवन में रंगों का ढेर हो और हमारे जीवन में रंग कभी कम न हो हर कोई अपने जीवन में रंगों से ही खेले और अँधेरा कभी न आये। होली सभी को मुबरख हो........

No comments :

Post a Comment

Leave Your comments